शूटिंग के लिए लंबे समय से कर रहे थे इंतजार, टीवी के लोकप्रिय शोज की शूटिंग शुरू



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। एक महानायक डॉ बी. आर आम्बेडकर और संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं की शूटिंग शुरू होने के बाद, एण्ड टीवी अब अपने चार और शो की शूटिंग शुरू कर रही है। ये चार शो हैं ‘हप्पू की उल्टन पलटन’ ‘भाबीजी घर पर है’, ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ और ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’। हप्पू की उल्टन पल्टन दरोगा हप्पू सिंह, उसकी ‘दबंग दुल्हन’ राजेश (कामना पाठक), उसकी जिद्दी मां कटोरी अम्मा - (हिमानी शिवपुरी) और उसके नौ कुख्यात बच्चों के मजेदार किस्से दर्शाता है।
कई सारे देवताओं की कई अनसुनी और दिलचस्प कहानियों के साथ भारत में मैथोलॉजिकल शोज हमेशा ही दर्शकों को भाते आये हैं। ऐसी ही एक कहानी  कहत हनुमान जय श्रीराम में दर्शायी जा रही है। सच्ची भक्ति की यह दिलचस्प कहानी दिखलाता, कहत हनुमान जय श्रीराम में भगवान हनुमान के कई अनदेखे पहलुओं के बारे में बताया गया है। साथ ही उनके जीवन के मकसद को भी इस कहानी में दर्शाया गया है।  



भाभी जी घर पर है, मॉडर्न कॉलोनी के दो पड़ोसी जोड़े मिश्रा और तिवारी की कहानी है। उनका ना केवल एक दूसरे के साथ बल्कि एक दूसरे कि बीवीओं के साथ भी एक गहरा लगाव है! यह मानते हुए कि ‘घास दूसरी तरफ हरियाली है’, विभूति और तिवारी लगातार दूसरे की पत्नी को प्रभावित करने की कोशिश में लगे हुए है। गुडिय़ा हमारी सभी पे भारी गुडिया यानी सारिका बहरोलिया के जीवन की कहानी का एक टुकड़ा है, जहां वो मुश्किल परिस्थितियों के प्रति अपनी अनूठी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करती है। गुड़िया के ‘ऑल इज वेल’ दुनिया में एक झलक देते हुए, ये शो जीवन के प्रति उसके सरल दृष्टिकोण का चित्रण करते हुए  हल्केफुल्के और हास्यपूर्ण स्वर सेट करता है। ये शो गुडिय़ा की आकर्षक यात्रा बोली, चित्रण, और पात्रों के जरिये मध्य प्रदेश की झलक दिखाता है। चारों शो के कलाकारों और चालक दलों ने एक नए जोश और उत्साह के साथ हाल ही में शूटिंग शूट शुरू की।



शूटिंग शुरू होने पर, हप्पू के उल्टन पल्टन के योगेश त्रिपाठी-दरोगा हप्पू सिंह ने कहा कि मैं दरोगा हप्पू सिंह के रूप में वापस आकर बहुत खुश हूं। मैंने अपने शो, अपने किरदार और अपनी पल्टन को बड़े समय से याद कर रहा था। इतने सारे प्रशंसकों ने मुझसे पूछा श्दरोगा जी वापस कब  आओगे? तोह लो मैं आ गया! हालाँकि सेट पर इंतजामात के चलते सब कुछ पहले से अलग लग रहा था, लेकिन सावधानी बेहद जरूरी है। हम सभी की स्क्रीनिंग की गयी, मास्क और सामाजिक दूरी का भी खास ख्याल रखा गया। हम सभी ने एक शुभ शुरूआत के लिए भगवान गणेश की आरती की और फिट अपने लुक में आकर रिहर्सल्स की। मुझे यकीन है कि सभी दर्शक अपने पसंदीदा हप्पू और उसकी उल्टन पल्टन को जल्द ही देखने के लिए उत्सुक हैं। 



पूरी तरह से तैयार और सेट पर अपने अंजनी माता वाले लुक में लौटने को लेकर उत्साहित स्नेहा वाघ कहती हैं मैं सेट पर वापस आकर बहुत ही खुश हूं। इस लाकडाउन ने हमें परिवार के साथ थोड़ा वक्त बिताने का मौका दिया, लेकिन हर दिन सेट पर ना जाने की हड़बड़ी, अपने डायलाग ना बोल पाना और अपना सबसे अच्छा प्रयास न कर पाना भी उतना ही निराश कर रहा था। गणपति बप्पा के आशीर्वाद के साथ, शूटिंग के पहले दिन की शुरूआत हुई। हमने सबसे पहले आरती की। इतने लंबे समय के बाद सबको देखकर बहुत अच्छा लग रहा था। जैसे ही मैं सेट पर पहुंची, सबसे पहले हमारा टेम्परेचर मापा गया और शरीर में ऑक्सीजन के स्तर की जांच की गयी। सेट पर थोड़े ही लोग थे और हर कोने पर कई सारी सैनेटाइजर की बोतल और स्प्रे रखे हुए थे। मैंने भी अपना फेस शील्ड पहन रखा था और कैमरा ऑन होने पर ही मैं उसे उतार रही थी। हमारे लिये शूटिंग का यह बिलकुल ही नया तरीका है, लेकिन हम सब वापस आकर बहुत खुश हैं।  



भाभीजी घर पर है के विभूति नारायण उर्फ आसिफ शेख ने कहा, ‘इतने लंबे अंतराल के बाद सेट पर जाना अच्छा लगा। मैं शूटिंग शुरू होने का काफी समय से इंतजार कर रहा था और अब मैं वापस सेट पे आकर खुश हूं। सामाजिक दूरियों को मद्देनजर रखते हुए हम सभी ने दूर-दूर से हेलो और नमस्ते के साथ एक-दूसरे से मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं। सेट पर पहुंचने पर हमारे शरीर के तापमान और ऑक्सीजन के स्तर को नापा गया। हम सभी ने मास्क पहने थे जो सिर्फ कैमरे के सामने ही उतारे गए। आज हमने गणपति जी की आरती के साथ दिन कि शुरूवात की और उसके बाद तैयार होकर शूटिंग शुरू की। हम सभी ने सुरक्षा और स्वच्छता दिशानिदेर्शों का पालन करते हुए समय सामाजिक दूरी का पालन किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार