शौच के लिए रेलवे ट्रैक पर गये युवक की ट्रेन से कटकर मौत
जनसंदेश न्यूज़
दुल्लहपुर/गाजीपुर। क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर बीती रात एक युवक के कटने से सनसनी फैल गई। मालूम हो कि सुल्तानपुर गांव निवासी रामअशीष यादव (42) रात में शौच करने निकला था तभी रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन आ गई। उसके चपेट में आने से मौत हो गई। सुबह दुल्लहपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मालूम हो कि रामअशीष यादव अपने भाई के साथ जीविकोपार्जन करता था।