शहाबगंज के राममाड़ो ग्राम पंचायत का यह राजस्व गांव बना हॉटस्पॉट, 45 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव, सील



जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। राममाड़ो ग्राम पंचायत के राजस्व गांव गजधरा में 45 वर्षीय युवक की रिपोर्ट रविवार की देर शाम कोरोना पॉजीटिव आते ही गांव में हड़कम्प मच गया। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज के लिए अस्पताल ले गयी। राममाड़ो गांव भी हॉटस्पॉट घोषित है। यहां तीन लोग कोरोना संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है। 
संक्रमित मरीज की जानकारी मिलते ही गजधरा गांव में सोमवार को पिछड़ा कल्याण अधिकारी कन्हैया लाल यादव, थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय एवं एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी पहुंचकर आवश्यक जानकारी ली। गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर ग्रामीणों को बाहर निकलने पर पुर्ण रुप से पाबंदी लगा दी। गांव को जाने वाले मार्ग को सील कर दिया। गांव में जाने वाले मार्ग को बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस का पहरा लगा दी गयी है। 45 वर्षीय युवक 1 जुलाई को मुंबई से घर आया था। परिवार के सदस्यों का भी जांच की जा रही है। गांव में साफ-साफाई व खाद्यान्न लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए सफ़ाई कर्मियों के साथ ही कोटेदार को निर्देशित किया गया है। इस दौरान एसआई जगदीश तिवारी, वीरेंद्र सिंह, ग्राम विकाश अधिकारी संदीप सोनकर, विजय साहू आदी लोग उपस्थित थे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार