शाखा प्रबंधक की वाहन से दो युवक घायल, तहरीर के बाद कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस
जनसंदेश न्यूज़
मरदह/गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बगल में कार के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया और एक घायल को स्वस्थ्य होने पर घर के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बाइक मैकेनिक सूर्यभान राम (20) पुत्र कालिका प्रसाद राजगीरपुर व राजू राम (22) पुत्र रामजीत राम नायकडीह दुल्लहपुर बाइक पर सवार होकर मरदह की तरफ से बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे। बाइक राजू राम चला रहा था जैसे ही बाइक यूबीआई बैंक से चंद कदम आगे पहुँची थी। अचानक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक प्रकाश बादल ने अपने कार को बिना संकेत दिए घूमा दिया। जिससे बाइक सवार चपेट में आ गए। उसके बाद इंसानियत को शर्मशार करते हुए तुरंत आग बबूला हुए शाखा प्रबंधक ने घायल युवकों पर रौब दिखाते हुए गाली गलौच देते हुए उनके बाइक की चाभी ले ली। जो की इस घटना में शत-प्रतिशत दोषी शाखा प्रबंधक ही रहे थे। पीड़ित ने थाना में शाखा प्रबंधक प्रकाश बादल के खिलाफ नामजद तहरीर दी उसके बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।