सीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह प्रयास मामले में बड़ा खुलासा, इन दो पार्टी के नेताओं द्वारा उकसाने पर उठाया ऐसा कदम!
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। शुक्रवार को राजधानी में लोकभवन के सामने दो महिलाओं द्वारा उठाये गये आत्मघाती कदम में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों मां-बेटी को ऐसा करने के लिए दो नेताओं ने कहा था। पुलिस के मुताबिक इनका आत्मदाह एक अपराधिक साजिश का हिस्सा था।
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की शाम लखनऊ में राजभवन के सामने दो मां-बेटी ने खुद के ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर लिया था। जिसमें एक गंभीर रूप से झुलस गई, वहीं दूसरी को मौके मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचा लिया।
हालांकि पूछताछ हुआ तो पता चला कि अमेठी में एक नाली के विवाद को लेकर दबंगों ने उनकी जमकर पिटाई की थी, एफआईआर लिखवाने पर भी दबंगों ने थाने के बाहर और बाद में जमकर पिटाई की। सुनवाई न होने से नाराज मां-बेटी शुक्रवार को लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री से अपनी गुहार लगाना चाह रही थीं।
पुलिस ने छानबीन और पूछताछ किया तो पता चला कि उनका यह प्रयास एक अपराधिक साजिश का हिस्सा था। एफआईआर में दोनों पीड़िताओं ने जो बयान दर्ज करवाया है उसके अनुसार वो अपनी परेशानी लेकर जब मेरठ के एमआईएम नेता कदीर खां के पास गईं तो उन्होंने कहा कि लखनऊ जाकर सीएम दफ्तर के बाहर आत्मदाह का प्रयास करें ताकि सरकार पर दबाव बने।
वहीं इन दोनों ने बयान में ये भी कहा है कि जब लखनऊ आईं तो कांग्रेस नेता अनूप पटेल से मिलीं तो उन्होंने भी सरकार को दबाव में लाने के लिए इन दोनों को आत्मदाह का प्रयास करने को कहा था। इसके बाद इन्हें दो लोग सीएम दफ्तर के बाहर यानी लोक भवन छोड़ गए।