सन्दिग्ध परिस्थितियों में गुम हुई 11 माह की मासूम, छह घण्टे बाद बरामद
परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका, पुलिस जांच में जुटी
जनसन्देश न्यूज
भदोही। कोतवाली क्षेत्र के हुलासपुर मोहल्ले की 11 महीने की मासूम बालिका की घर से गुम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। परिजनों द्वारा अपहरण की सूचना दिए जाने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। छह घंटे बाद पुलिस ने बालिका को बरामद कर परिजनों को सौप कर जांच में जुट गयी।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के हुलासपुर निवासी नीरज की 11 माह की मासूम बालिका माही सन्दिग्ध परिस्थितियों में दिन के एक बजे गुम हो गयी। काफी खोजबीन करने के बाद माही का कुछ पता न चलने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए भदोही पुलिस को सूचना दी।
अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। भदोही पुलिस द्वारा माही की फोटो के साथ गुम होने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल की गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये। गुम होने के लगभग छह घण्टे बाद मासूम माही मिल गयी। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि घमहापुर मोहल्ले की दो महिलाएं कटरा बाजार में आयी थी, किसी महिला ने उन दो महिलाओं को टॉयलेट जाने की बात कहते हुए माही को सौप कर गायब हो गयी। काफी देर इंतजार करने के बाद महिलाएं माही को लेकर घमहापुर अपने घर ले कर चली गयी। परिजनों के सलाह पर महिलाएं माही को पुलिस को सुपुर्द करने के लिए सूचना दिया।
सूचना मिलते ही सीओ भूषण वर्मा मय फोर्स महिलाओं के घर पहुंच ही रहे थे कि महिलाएं बच्चे सहित मिल गयी। एसपी रामबदन सिंह ने कहा कि बालिका किन परिस्थितियों में गायब हुई, कैसे वहां पहुंची। सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं, घटना के हर पहलू की जांच की जा रही हैं। पुलिस ने दोनों महिलाओं को कोतवाली लाकर पूछताछ में जुटी हुई है। एसपी ने कोतवाल श्रीकांत राय की मामले के जल्द खुलासे के लिये पीठ थपथपाई।