रेलवे फाटक के अंदर फस गए दरोगा जी! सिपाही ने दौड़ लगा स्टेशन मास्टर को बताया, बाल-बाल बचे



जनसंदेश न्यूज़
दुल्लहपुर/गाजीपुर। गाजीपुर-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दुल्लहपुर बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब रेलवे फाटक पर पुलिस की जीप बीचों बीच फंस गई। उसी वक्त रेलवे स्टेशन से मऊ जाने के लिए ट्रेन का इंजन जाने वाली थी, लेकिन पुलिस के जवान ने स्टेशन मास्टर को सूचना दिया। संयोग अच्छा रहा कि बड़ा हादसा होने से बच गया। 
बता दे कि दुल्लहपर स्टेशन से इंजन मऊ जाने वाली थी। जिसको लेकर रेलवे फाटक मैन गेट गिरा रहा था। उसी वक्त दुल्लहपुर थानेदार जितेंद्र बहादुर सिंह सायरन बजाते हुए गेट के अंदर घुस गए। गेट बंद हो गया  पुलिस वाहन बाहर में बैठे सभी पुलिसकर्मी हक्का-बक्का हो गए। लेकिन एक सिपाही ने ट्रेन के इंजन को न चलने और गेट खोलने के लिए दुल्लहपुर स्टेशन पर दौड़ लगाई। तब जाकर गेट खोला गया और गेट से बाहर हुए। जब दुल्लहपुर स्टेशन मास्टर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे मामला हुआ था लेकिन ड्यूटी चेंज होने के नाते इस बारे में बहुत जानकारी नहीं है। लेकिन लोगों में चर्चाएं खूब हो रही थी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार