रात को दो बजे बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी घायल, दो बदमाश गिरफ्तार



जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जनपद में बुधवार की देर रात बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। केराकत कोतवाली क्षेत्र के खर्गसेनपुर नहर पुलिया के पास हुए मुठभेड़ में एक बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। वहीं दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गये और दो बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस ने बदमाशों के पास से बाइक व असलहा बरामद किया। गिरफ्तार बदमाशों में घायल बदमाश 25 हजार का ईमानियां है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बुधवार की रात्रि 2.15 बजे गश्त के दौरान पुलिस टीम को चार बदमाश बाइक से भागते दिखे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो वें थानागद्दी की तरफ भागने लगे। जहां चंदवक व केराकत पुलिस ने उनको घेर लिया। अपने को घिरता देख बदमाश सोहनी गांव की तरफ भागते हुए पुलिस पर फायर झोंक दिये। जिसके बाद बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं फायरिंग के दौरान एसआई संजय सिंह को भी हाथ में गोली लगी। 
पुलिस ने घेराबंदी कर घायल बदमाश 25 हजार के इनामी अश्वनी उर्फ रिंकू सिंह निवासी रामपुर पराउगंज व सोनू उर्फ धमेन्द्र निवासी गद्दोपुर, जंसा वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अंधेरे के कारण 20 हजार के इनामी मुलायम निवासी जंसा, वाराणसी व 10 हजार के इनामी नीरज सिंह निवासी दुर्गागंज भदोही भागने में सफल रहे। 
सीओ अजय श्रीवास्तव ने बताया कि चार बदमाशों के साथ हुए मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार हुए है। जिनके पास से असलहा व बाइक बरामद हुआ है। वहीं दो बदमाश भागने में सफल रहे, जिनको पुलिस टीम पकड़ने में जुटी हुई है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार