पुलिस ने घेराबंदी कर दो तस्करों को दबोचा, दो तमंचा सहित 50 लाख की हेरोईन बरामद 


जनसंदेश न्यूज़
ओबरा/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में नशे के खिलाफ जनपद में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इसे देखते हुए क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा के नेतृत्व में प्रतिदिन प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार की शाम लगभग साढे सात बजे मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि राबट्र्सगंज के दो युवक ओबरा में बड़ी मात्रा में हीरोइन बेचने जा रहे हैं। 
सूचना लगते ही क्षेत्राधिकारी श्री वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सहित भारी मात्रा में पुलिस के जवान ओबरा बग्घा नाला मोड़ के समीप घेराबंदी कर दिए। इसी बीच सामने से दो युवक आते दिखाई दिए पुलिस द्वारा दोनों युवकों को रोक कर तलाशी लिया गया तो उनके पास से ढाई ढाई सौ ग्राम हेरोइन के साथ एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। 
पकड़े गए युवकों ने अपना नाम मोहम्मद उमर उर्फ बबलू निवासी बहुआरा थाना रावटसगंज तथा अभिषेक उर्फ चिंटू जयसवाल निवासी चंडी होटल के समीप रावटसगंज  बताया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख के करीब बताई जा रही थी। पुलिस ने दोनों युवकों का चालान शनिवार को 8/21 एनडीपीएस एक्ट तथा 3/5 आम्र्स एक्ट के तहत कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी ओबरा, प्रभारी निरीक्षक ओबरा, स्वाट टीम निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, एसओजी के उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार