पुलिस की मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी दीपक उर्फ रवि ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल, साथी फरार

भदोही के चकिया में मुठभेड़ के दौरान मिली सफलता 


स्वाट प्रभारी को पैर में और दूसरे पुलिसकर्मी के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली


मुठभेड़ में दीपक का साथी भागने में हुआ सफल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी 

जनसन्देश न्यूज़
ज्ञानपुर/भदोही। कानपुर में विकास दुबे और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसवालों की शहादत के बाद योगी सरकार और पुलिस एक्शन में आ गई है। भदोही जिले की सुरियावां पुलिस ने सोमवार की रात मुठभेड़ में 50 हजार के इनामियां को ढेर कर दिया। जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। मारे गए बदमाश के खिलाफ़ पूर्वांचल के थानों में 14 मुक़दमें दर्ज थे। इस घटाना में स्वांट टीम के दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। भदोही पुलिस अधीक्षक ने रात में ही घटना स्थल का निरीक्षक किया। 
भदोही पुलिस अधीक्षक आरबी सिंह के अनुसार सोमवार की रात तक़रीबन 1रू30 बजे जब  थानाध्यक्ष सुरियावां व स्वाट प्रभारी चकिया तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दिया। जवाबी हमले में कांस्टेबल सचिन के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लग गई। जबकि स्वाट प्रभारी अजय सिंह के पैर में गोली लगी। 



पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में 50 हजार का इनामियां दीपक उर्फ रवि मारा गया जबकि उसका साथी फायरिंग करता हुआ भाग निकला। दीपक उर्फ रवि सुरियावां निवासी छोटेलाल का बेटा था। उसने पूर्वांचल के कई जिलों की पुलिस के नाक में दम कर दिया था। वह वाराणसी जेल से भी फरार हुआ था। उस पर 50 हजार का ईनाम था। 
भदोही पुलिस ने इस पर 25000 रुपए  का इनाम रखा था जबकि अंबेडकरनगर की पुलिस नेे 15000 और  वाराणसी ने 10000 रूपए का इनाम घोषित किया था। लेकिन मुठभेड़ में वह मार गिराया गया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार मुठभेड़ में पुलिस ने ईनामियां दीपक को मार गिराया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस मुठभेड़ में घायल दीपक को सुरियावां सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि स्वाट प्रभारी अजय सिंह को इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है। मुठभेड़ की घटना से सम्बन्धित मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।



आईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सुरियावां के चकिया तिराहे पर पुलिस मुठभेड़ में हुए पचास हजार के इनामी बदमाश के मौत के मामले में आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने भदोही का दौरा कर सर्व प्रथम मुठभेड़ में घायल स्वाट टीम के प्रभारी अजय सिंह का अस्पताल में जाकर हाल जाना व घटनास्थल का जायजा लिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार