प्रसूता को हुए जुड़वा बच्चे, अचानक जच्चा और बच्चा की मौत से परिजनों में आक्रोश, जमकर तोड़फोड़



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। गड़वार रोड स्थित एक नर्सिंग होम में शनिवार की शाम प्रसव होने के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जच्चा बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को समझा-बुझाकर शांत कराया। समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई थी। 
जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के सिहाचौर खुर्द निवासी अंजू चौहान (20) पत्नी सुनील चौहान को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने गड़वार रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां महिला को नार्मल डिलीवरी हुई। महिला को जुड़वा बच्चे पैदा हुए। इसके कुछ देर बाद मां की मृत्यु हो गई। मां की मृत्यु के बाद लड़की की भी मौत हो गई, जबकि पुत्र की स्थिति गंभीर देख जिला महिला चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा