पूर्वांचल के इस जनपद में नगर पंचायत के चार कर्मचारी व ठेकेदार सहित दो पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजीटिव, हड़कंप

दूसरी बार सील किया गया नगर पंचायत कार्यालय

जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र/घोरावल। जनपद में शनिवार को करोना बम फूटा और दो पुलिसकर्मियों समेत सात लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। संक्रमित पाए गए लोगों में दो सिपाहियों के अलावा घोरावल नगर पंचायत के चार संविदाकर्मी व एक ठेकेदार शामिल हैं। एक सात इतनी संख्या में कारोना संक्रमित मिलने से जिले में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट मिलने के पुलिस लाइन व गुर्मा चौकी के अलवा घोरावल नगर पंचायत के अलावा उसके कई वार्डाे को सील कर सेनोटाइज किया जा रहा है।   
कोरोना कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आई रिपोर्ट में सात लोगों में करोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। करोनो संक्रमितों में दो पुलिसवाले हैं जिसमें सिपाही सत्य प्रकाश यादव पुलिस लाइन में तैनात है जबकि दूसरा सर्वेश यादव गुर्मा चौकी में तैनात है। इससे पूर्व भी गुर्मा चौकी के हेड कास्टेबल करोना पाजीटिव पाया गया था इसके बाद चौकी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया था। 
एसपी के निर्देश पर जिले के सभी पुलिसकमियों की जांच कराई जा रही है। उक्त दोनों सिपाहियों को स्वैब दो जुलाई को बीएचयू भेजा गया था। उधर नगर पंचायत घोरावल में तेजी से कोरोना वायरस के पाव पसारने से नगर में हड़कंप मच गया है। गत 28 जून को घोरावल नगर पंचायत के नायब मुहर्रिर बचाऊ  राम यादव पाजीटिव मिले थे, जिसमें उनके सम्पर्क में आये 36 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था। 
गुरुवार को 31 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आने से नगर के लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन शनिवार को पांच लोगों का रिपोर्ट पाजीटिव आने से घोरावल नगर में हड़कंप मच गया है। पांच लोगों में विनोद कुमार गुप्ता पुत्र सालिक राम निवासी ग्राम धनावल जो नगर पंचायत में संविदा कर्मचारी है, अशोक कुमार मिश्रा पुत्र राजेन्द्र मिश्रा जो नगर पंचायत के ठेकेदार और भारतीय इंटर कालेज घोरावल में शिक्षक है। संजय कुमार सिंह पुत्र गजराज सिंह नगर पंचायत में संविदा कर्मचारी है। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक दो में रहते है। शंकर प्रसाद पुत्र दीना नाथ उमर निवासी वार्ड नंबंर-1 नगर पंचायत में सविदा कर्मचारी है। चंचल सिंह पुत्र स्वमी सिंह नगर पंचायत कर्मचारी जो नगर के वार्ड-6 के निवासी है। एक साथ पांच लोगों के पाजीटिव निकलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग उपरोक्त लोगों के परिजनों और सम्पर्क में आये लोगों की सूची बनाने में जुटे हैं। 
पाजीटिव लोगों को जहां जिला मुख्यालय से मधुपुर कोरोना हास्पिटल भेज दिया गया, वही संवंधित वार्डाे को सील करने की कार्यवाही शूरू कर दी गई है। उप जिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामआशीष यादव, अधिशासी अधिकारी चौतन्य तिवारी, जिले से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम, कोतवाल बृजेन्द्र सिंह संबंधित वार्ड को सील करने और सेनेटाईज कराने की कार्यवाही का निरीक्षण किया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार