पूर्वांचल के इस जनपद में नामी चिकित्सकों समेत 54 लोग निकले भू-माफिया, हुई एफआईआर, मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने एक बार फिर भू-माफियाओं पर अपनी तिरछी नज़र फेर दी है। जिलाधिकारी के कार्रवाई से भू-माफियाओं में दहशत व्याप्त है। 
जिलाधिकारी के आदेश पर आज थाना सरायलखंसी अंतर्गत इमिलिया ग्राम सभा मे खतौनी के अभिलेखों में अवैध रूप से अपना नाम शामिल कराकर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले 54 लोगों के खिलाफ थाना सरायलखंसी में एन्टी भू माफिया के तहत विभिन्न धाराओं सहित एफआईआर दर्ज कराया गया। 
ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से जिलाधिकारी ने भू-माफियाओं में खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिससे भू माफिया में एक दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। बुधवार को इसी कड़ी में जिले के कुछ नामचीन डॉक्टरों सहित 54 लोगों पर भा०द०स०  419, 420, 447, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें से जिले के कुछ नामी चिकित्सक डॉ पी० एल० गुप्ता, नलिनी सिंह, प्रतिमा सिंह इत्यादि सहित अन्य जनपदों के भी लोग शामिल है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार