पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कर्मचारियों के साथ मारपीट, बोलेरो में लगाई आग, 28 पर मुकदमा दर्ज, 7 गिरफ्तार 

18 नामजद 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज


पुलिस ने शाम होते-होते सात आरोपियों को किया गिरफ्तार किया

जनसंदेश न्यूज़ 
मरदह/गाजपीुर। थाना क्षेत्र के सिंगेरा-कोड़री गांव स्थित निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मामूली बात को लेकर मनबढ़ युवको ने कर्मचारियों को मारने पीटने के साथ ही बोलेरो पिकअप को फूंक दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई हैं। पुलिस ने दर्जनों लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई हैं। 
बता दे कि बीते सोमवार की शाम सिंगेरा गांव के कुछ युवाओं और बोलेरो सवार एक्सप्रेस वे कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई। जिसमें मनबढ़ युवकों ने एक कर्मचारी को जमकर मारा पीटा। इसके साथ ही इससे भी जब उसका मन नहीं भरा तो वह बोलेरो पिकअप को ही आग के हवाले कर दिया। 
घटना एक्सप्रेस वे पर कोदई के पास उस समय घटी जब एक बोलेरो पिकअप में सवार चालक के साथ दो अन्य कर्मचारी सिंगेरा से होते रायपुर बाघपुर जा रहे थे। उसी वक्त कोदई गांव के पास सिंगेरा गांव निवासी बाइक सवार युवको के ऊपर बगल से गुजरी बोलेरो ने छीटें मार दिया। इसके बाद बाइक सवार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गए। इस बात को लेकर स्थानीय युवकों ने बोलेरो के चालक सहित दो अन्य युवकों को पकड़ लिया। लेकिन दो युवक भागने में सफल हो गए,  जबकि एक पकड़ा गया। 
कर्मचारी को मारने पीटने के बाद बोलेरो पिकअप को मनबढ़ युवकों ने आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। साथ ही मनबढ़ युवकों द्वारा पकड़कर ले गए एक युवक को सिंगेरा से छुड़ाया। इधर बड़ी घटना की जानकारी होते ही एसडीएम कासिमाबाद, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद भी पहुंच गए। पुलिस ने घटना में शामिल रहे लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी। थानाध्यक्ष शरद चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में 18 लोगांे के खिलाफ नामजद और 10 अज्ञात  के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।


सात आरोपी गिरफ्तार 
गाजीपुर। निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों से मारपीट और बोलेरो फुंकने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें नामजद, धरमू, रवि प्रकाश, संतोष, धर्मजीत, मनोज, अंकुर और अशोक को दबोच लिया है। इसके अलावा अन्य नामजद सहित अज्ञात बदमाशों की तलाश जुटी हुई है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार