पॉजीटिव मरीज को लेने गांव पहुंची टीम पर हमला, चाकू-हथियार देख भागे स्वास्थ्यकर्मी, फार्मासिस्ट घायल



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। प्रशासन की लाख सख्ती के बाजवूद स्वास्थ टीम पर हमले की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही। जनपद में शुक्रवार 12 नये कोरोना केस मिलने के बाद पॉजीटिव मरीज को लेकर गई टीम के ऊपर मनबढ़ों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। जिसमें एक फार्मासिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गये। सहयोगी उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के बाद स्वास्थ विभाग की टीम शिकायत करने थाने पहुंची। 
जनपद में शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 12 नये संक्रमित मिले। जिसमें एक  मरीज दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का भी एक मरीज है। दोपहर में पॉजिटिव मरीज को लेने स्वास्थ्य विभाग की टीम दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के मदनपुरा मोहल्ले में पहुंची। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजीटिव मरीज को लेकर चलने लगी। इसी बीच युवक के परिजन सहित अन्य ने ईट-पत्थरों से टीम पर हमला बोल दिया। टीम में शामिल डॉक्टर एमए खान ने बताया कि हमलावरों के हाथों में चाकू, चापड़ के अलावा अन्य असलहे देख मेडिकल टीम बचाने के लिए भागी।
हमले में पत्थर लगने से फार्मासिस्ट प्रमोद दुबे का सिर फट गया। साथ ही अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को चोटें आई। स्वास्थ्य टीम भागकर दक्षिणटोला थाने पहुंची थी। जहां पुलिस उनकी मदद में जुटी थी। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा