फीडबैक लेने शुक्रवार को बनारस आएंगे नीति आयोग के सीईओ

- आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत एयरपोर्ट से सीधे पहुंचेंगे सेवापुरी


- मॉडल ब्लॉक बनाने को कई स्तर पर लेंगे राय, ग्रामीणों-जनप्रतिनिधियों से करेंगे बात



सुरोजीत चैटर्जी
वाराणसी। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत एकदिनी दौरे पर शुक्रवार को आएंगे। उनके साथ कई अन्य अफसर भी होंगे। वहीं, राज्य सरकार के कुछ अधिकारी भी हिस्सेदारी करेंगे। अमिताभ कांत देश के पहले मॉडल ब्लाक के तौर पर विकसित किये जा रहे सेवापुरी विकास खंड में बीते एक जून से चल रहे कार्यों के बारे में जनप्रतिनिधियों समेत विभिन्न विभागों के सबसे निचले स्तर के कर्मचारियों से भी फीडबैक और सुझाव लेंगे। ताकि मॉडल ब्लाक को बेहतर ढंग से मूर्त रूप देना संभव हो।
आयोग के सीईओ के आगमन को देखते हुए डीएम कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को दिन में संबंधित स्थानीय अफसरों के साथ तैयारी बैठक की। उसके बाद अधिकारियों को विकास खंड रवाना कर दिया। सीईओ के आगमन को देखते हुए ब्लाक मुख्यालय और बेसहुपुर गांव में विशेष रूप से कई कर्मचारियों को लगाया गया है। आयोग के सीईओ दिन में करीब 10.50 बजे दिल्ली से बाबतपुर पहुंचने के बाद सीधे सेवापुरी ब्लाक मुख्यालय जाएंगे।
अमिताभ कांत वहां दो चरणों में मीटिंग करेंगे। उन बैठकों में सबसे पहले अधिकारियों की हिस्सेदारी होगी। फिर दूसरे चरण की मीटिंग में 15 ग्राम प्रधान, दो ग्राम पंचायत सदस्य, दो बीडीसी और ब्लाक प्रमुख शामिल होंगे। उसके बाद सीईओ अपराह्न लगभग तीन बजे बेसहुपुर गांव जाएंगे। वहां पर वह परियोजनाओं का खाका देखेंगे। मौके पर महकमों के अफसर अपनी-अपनी कार्ययोजनाएं पेश करेंगे। इस अवसर पर अमिताभ कांत की बातचीत स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों और ग्रामीणों से भी होगी। वह शाम 5.45 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार