पीसीएस अफसर के भाई ने खोला ‘राज’, चेयरमैन, सिकंदरपुर ईओ, ठेकेदार सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। ईओ मणि मंजरी राय की आत्महत्या को परिवार के लोग नगर पंचायत मनियर से जोड़कर देख रहे है। इस मामले मे चेयरमैन भीम गुप्ता, पूर्व ईओ व वर्तमान मे नगर पंचायत सिकन्दपुर व नगरा के ईओ संजय राव, टैक्स लिपिक विनोद सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर अखिलेश सहित कुछ कर्मचारी व ठेकेदार के विरुद्ध भाई विजयानंद राय ने थाना कोतवाली मे लिखित तहरीर दी है। 
कहा है कि गलत तरीके से टेंडर करवाने तथा भुगतान कराने हेतु दबाव बना रहे थे। इसका वह विरोध कर रही थी, जिससे वह मेरी बहन से नाराज थे। इसके चलते मेरी बहन ने अपने को जिलाधिकारी से मिलकर तीन माह के लिये जिला मुख्यालय पर सम्बंध करा लिया था। पुनः नगर पंचायत मनियर मे कार्यभार संभालने के बाद बिना उसकी जानकारी के चेयरमैन भीम गुप्ता, टैक्स लिपिक विनोद सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर अखिलेश द्वारा मेरी बहन का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शासन से पैसा मंगाया गया। इसकी जानकारी होने पर मेरी बहन ने विरोध भी किया था। 
बताया कि मेरी बहन से चेयरमैन द्वारा लगभग दो करोड़ का 35 कार्याे का टेंडर फरवरी माह मे आमंत्रित कराया गया था, लेकिन बोर्ड प्रस्ताव न आने के कारण टेंडर नहीं कराया गया। बिना टेंडर कराये अध्यक्ष द्वारा फर्जी तरीके से 35 कार्याे की पत्रावली बनाकर कार्य कराने हेतू आदेश देने के लिये मेरी बहन के ऊपर दबाव बनाया गया। इसकी सिकायत मेरी बहन ने अपर जिलाधिकारी से की थी। 
आरोप लगाया कि मेरी बहन के उपर ईओ सिकन्दरपुर, पूर्व मे रहे ईओ नगर पंचायत मनियर संजय राव द्वारा भी दबाव बनाया जा रहा था। मेरी बहन के गाड़ी का चालक भी उन लोगों से मिला हुआ था। कुछ अज्ञात लोग भी फ़ोन के माध्यम से गलत कार्य के लिये दबाव बना रहे थे। इस बात की जानकारी जब मै अपने बहन के यहां आता था, तब वह बताती थी। फ़ोन के माध्यम से भी उत्पीड़न की बात बताती थी। इन्ही कारणों से मेरी बहन दबाव में आ गयी और आत्महत्या करने पर विवश हो गयी।
भाई ने कोतवाल से मांगा पीएम रिपोर्ट व सुसाइट नोट 
बलिया। बलिया कोतवाली के प्रभारी विपिन सिंह से ईओ मणि मंजरी राय के भाई ने बहन का पोस्टमार्टम रिपोर्ट व सोसाइट नोट की मांग किया है। भाई विजयाकान्त राय व कौशलेन्द्र राय अपने मामा अजीत मिश्र व कृष्णा मिश्र ने कोतवाल से बातचीत की। ईओ मणि मंजरी राय की मौत की जांच की जिम्मेदारी क्राईम ब्रांच को देने की तैयारी है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार