पीएम मोदी गुरूवार को बनारस के सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से करेंगे संवाद

 लॉक डाउन में काशी की संस्थाओं की ओर से किये गये कार्यों का जानेंगे अनुभव



सुरोजीत चैटर्जी


वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह बातचीत दिन में 11 बजे होगी। इस अवसर पर पीएम लॉक डाउन के दौरान सामाजिक संस्था-संगठनों की ओर से किये गये जनहित के कार्यों से जुड़े अनुभवों की जानकारी लेंगे।


इस शहर के लिए प्रसिद्ध है कि काशी में कोई भूखा नहीं सोता। लॉक डाउन के समय जिले में शताधिक संस्थाओं ने भारी संख्या में फूड पैकेट, राशन किट, सेनेटाइजर और मास्क आदि बांटे थे। उनमें से अधिकांश संस्था-संगठनों ने इस अभियान में जिला प्रशासन का भी भरपूर सहयोग किया था।


उसके बाद आला अफसरों ने दर्जनों संस्थाओं के लोगों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित भी किया। सहायता और मानव सेवा का उदाहरण पेश करने वाली उन्हीं सामाजिक संस्था और संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मोदी संवाद करेंगे। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव और क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था-संगठनों के प्रतिनिधि के अनुभवों की जानकारी लेने के बाद प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार