पौधरोपण कर बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक किया वितरित, किया जागरूक



जनसंदेश न्यूज़
चिरईगांव। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा संविलियन विद्यालय रसूलगढ़ में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की प्राधानाध्यापिका विद्या शर्मा के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान फलदार व छायादार वृक्ष लगाने के साथ ही बच्चों के बीच निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण हुआ। इस मौके पर विद्यालय की अध्यक्ष सविता देवी और शिक्षक संकुल आशीष त्रिपाठी भी मौजूद रहे। 
बच्चों के बीच पुस्तक वितरण करते हुए अतिथियों ने कहा कि पर्यावरण और शिक्षा दो ऐसी चीजें है, जिनके बिना जीवन का संचालन संभव नहीं है। इसलिए शिक्षा के साथ जागरूकता होना भी अति आवश्यक है। जिस प्रकार भविष्य के संरक्षित करने के लिए शिक्षा अनिवार्य है, उसी प्रकार भविष्य में स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण संरक्षण अनिवार्य है। 
इस मौके पर अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष गणेशदत्त सिंह के साथ मुन्ना प्रसाद, गिरिशचन्द्र यादव, विनोद कुमार मिश्र, नरेन्द्र गुप्ता, मनकेशरी देवी, पूनम यादव, ममता पाल सहित अन्य उपस्थित रहे।   


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो