पत्नी की हत्या के बाद ताला बंद कर फरार हुआ पति, चार दिन बाद दी जानकारी, मची सनसनी
जनसन्देश न्यूज़
औराई। थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मी द्वारा अपने ही अर्धांगिनी की हत्या कर शव को कमरे में बन्द कर ताला मार कर भाग जाने की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर औराई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गयी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव का मदनलाल मौर्या औराई के एक बैंक में क्लर्क है, मदनलाल किराए के मकान में रह रहा था। चार दिन पूर्व अपनी पत्नी गीता की हत्या कर के कमरे में ताला बन्दकर फरार हो गया। मदनलाल ने सोमवार को अपने साले द्वारा सम्पर्क करने पर बताया कि मैंने चार दिन पूर्व अपनी पत्नी की हत्या कर दी है व अपनी गलती की माफी मांग रहा हूँ। गीता की हत्या की बात सुनते ही मायके में कोहराम मच गया। गीता के पिता पन्नालाल मौर्य ने औराई पुलिस को मामले की जानकारी दी। औराई पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मृतका का शव बाहर निकलवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चार दिन बाद बरामद गीता के शव में कीड़े पड़ गए थे। शरीर से बदबू आ रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह भी मौके पर पहुंच कर मायके पक्ष के लोगो से बातचीत कर ढांढस बंधाया।