पति-पत्नी सहित तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद गल्ला मंडी सील, व्यापारियों में हड़कंप



जनसंदेश न्यूज
बरौत/प्रयागराज। नगर पंचायत हंडिया के गल्ला मंडी में एक व्यापारी के परिवार में पति-पत्नी और एक सदस्य को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद कस्बा वासियों सहित व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद शहर से पहुंची स्वास्थ्य टीम ने मिले तीनों पॉजीटिव को लेकर गयी। व्यापारी के परिवार के तीन लोगों ने बीमारी की आशंका से अपनी जांच 25 जून को शहर के एक पैथालॉजी में कराया था। जांच के दौरान तीनों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाईं गईं। 
बुधवार को जब इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बुधवार को देर शाम तक क्षेत्र को बैरेटिंग करके बंद किया गया। वहीं हॉट स्पाट क्षेत्र के अगल बगल गली की दुकानें खुली हुई है। हॉट स्पाट क्षेत्र के अन्दर के लोग अगल-बगल की भीड़भाड़ गलियों में आ-जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई रोक-टोक किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपरदहा के अधीक्षक सुरेश यादव ने बताया कि उस क्षेत्र को हॉट स्पाट घोषित किया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार