पति और पत्नी के विवाद के बाद पत्नी गायब, थाने में तहरीर
जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। पति एवं पत्नी के बीच आपसी तकरार के बाद पत्नी बच्चे को छोड कर गायब हो गई। थाने में इसकी तहरीर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम अलीवृसिंहपुर निवासी राधेश्याम से और उस की पत्नी रीना देवी के बीच झगड़ा हो गया।
बताया गया है कि राधेश्याम घर के बाहर गांव में चला गया, जब वापस लौटा तो देखा कि उसकी चार साल की पुत्री रो रही थी तथा रीना देवी गायब थी। सघन तलाशने के बाद जब रीना देवी नहीं मिली तो इसकी सूचना राधेश्याम के पिता नंदलाल को दी। नंदलाल भी बहुत तलाश किया, लेकिन रीना के न मिलने पर राधे श्याम ने मऊआइमा थाने में पत्नी के गायब होने की लिखित सूचना दी है।