निजी एंबुलेंस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक ही परिवार के दो की मौत, एक गंभीर
चौरी के लक्षापुर में हुआ हादसा
जनसन्देश न्यूज
भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के लक्षापुर गांव के समीप भदोही-वाराणसी मार्ग पर लाक्षापुर में इलाज के लिए एम्बुलेंस से वाराणसी जा रहे एक ही परिवार के दो सदस्यों एक महिला व एक पुरूष की मौत हो गयी। जबकि परिवार का एक सदस्य गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर के जमुन्द मोहल्ले निवासी शाहिद अंसारी अपने भाई आरिफ के साथ अपनी पत्नी रेहाना बानो को इलाज के लिए निजी एम्बुलेंस से वाराणसी लेकर जा रहे थे। एम्बुलेंस जैसे ही चौरी थाना क्षेत्र के लक्षापुर नामक स्थान पर पहुंची ही थी कि सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते एम्बुलेंस में सवार सभी घायल लोग हो गए। आसपास के लोगों के प्रयास से सभी घायलों को इलाज के लिए महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने 38 वर्षीय आरिफ अंसारी को मृत घोषित कर दिया।
हालांकि अस्पताल में अन्य गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए वाराणसी रेफर करने की कार्रवाई चल ही रही थी इसी दौरान 22 वर्षीय रेहाना बानो की भी सांसे टूट गई। जबकि गंभीर रूप से घायल रेहाना के पति शाहिद अंसारी को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के आबिद अंसारी ने चैरी पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित तहरीर दी है।
आरिफ चार भाइयों में सबसे बड़ा था उसके 3 बच्चे थे। सबसे बड़ी बेटी 6 साल की है। वहीं शाहिद की शादी 2 साल पहले चैरी बाजार में हुई थी। अभी 15 दिन पहले एक बच्चा पैदा हुआ था। बच्चा पैदा होने के बाद से ही मृतक रेहाना की तबियत कुछ खराब चल रही थी। और उसका इलाज चल रहा था। शनिवार की भोर में भदोही से एम्बुलेंस से इलाज के लिए शनिवार की भोर में वाराणसी जरा रहे थे। एक ही परिवार में एक साथ दो लोगो की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।