नेशनल स्कॉलरशिप घोटाला: बिना मान्यता के कालेजों के नाम पर हड़पी छात्रवृति, कालेज को पता नहीं, उतर गई स्कॉलरशिप 

प्राइमरी की मान्यता, हायर सेकेंडरी के छात्र



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। जिलें में नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम के तहत छात्रवृत्ति घोटालो को लेकर नए-नए मामले सामने आ रहें है। शिक्षा माफियाओं ने जिन विद्यालयों के मान्यता नहीं है उनके नाम पर भी छात्रवृति उतार लिए है। फिलहाल विभाग में इसको लेकर जांच शुरू हो गई है। जांच अधिकारी नेशलल स्कालरशिप स्कीम के तहत हुए फर्जीवाड़े में किन-किन बिन्दुओं पर दिशा दे रहें है। यह जांच के बाद ही पता चलेगा।  
भारत सरकार द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से अल्पसंख्यक विभाग द्वारा  छात्र-छात्राओं के स्कालरशिप के अलावा कई योजनाओं में फर्जीवाड़ा किया गया है। सूत्रों के मुताबिक  शिक्षा माफियाओं ने उन कालेजों के नाम पर छात्रवृति उतारी है जिनकी मान्यता समाप्त हो गई है या प्रबंधक ने समाप्त करने को लिख कर दे दिया है। यह खुलासा तब हुआ जब जनसंदेश टाइम्स में खबरे प्रकाशित होने के बाद कालेज संचालको ने पता लगाया।  
भवरहां एवं पांडेयपुर स्थित कालेजों से संबंधित प्रबंधको ने यह बताया कि हमने बहुत पहले ही मान्यता समाप्त करने के लिए विभाग में नोटिस दिया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बहुत से ऐसे कालेज है जिन्हें पता नहीं लेकिन उनके कालेजों के नाम पर शिक्षा माफिया छात्र संख्या दिखाकर छात्रवृति का गमन किया है। वहीं इस घोटाले में बहुत से ऐसे कालेज है जिसका नाम पता करना भी मुश्किल हो गया है।  
सूत्रों का दावा है कि  शिक्षा माफिया ऐसे कालेजों के नाम पर भी छात्र संख्या दिखाकर छात्रवृति उतारा है जिनकी मान्यता प्राइमरी तक ही है। शिक्षा माफिया का यह गिरोह जिलें में काफी दूर तक फैला है। इनकी बिरनों, मरदह, मनिहारी ब्लाक में खासकर ज्यादा सक्रियता है। बताया जा रहा है कि विभागीय जांच में कई बैक फै्रंचाइजी भी आ सकते है।  फिलहाल सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराने में लगे हुए है। वहीं विभागीय अधिकारी भी इस जांच में जुट गए है। वह संबंधित कालेजों को नोटिस भेजने के साथ गिरोह का भी पता लगाने के लिए प्रयास तेज कर दिए  है।   


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो