नशामुक्ति से ही श्रेष्ठ भारत का सपना होगा साकार

साक्षर इंडिया व काशियाना फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में हुई परिचर्चा



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। साक्षर इंडिया फॉउंडेशन व काशियाना फॉउंडेशन द्वारा मंगलवार को नशामुक्त भारत और कोविड-19 के विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन शहर के जीवधिपुर स्थित कार्यालय पर हुआ। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से विद्वतजनों ने अपने-अपने विचार रखे। 
इस दौरान विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पंडित अर्चक श्रीकांत महराज ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में ही नशा को अकल्याणकारी बताया गया है, आज के इस आयोजन से हमारा संकल्प होगा कि काशी ही नही अपितु पूरा भारत नशामुक्त बने।
बीजेपी काशी क्षेत्र के प्रबुध्द प्रकोष्ट के संयोजक डॉ सुनील मिश्र ने कहा कि सामाजिक जीवन में हम सबको उसी ऊर्जा से कार्य करना चाहिये जिस ऊर्जा से हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी कर रहें हैं। नशामुक्त भारत का स्वप्न माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने मन की बात में कही है व हम उनके इस स्वप्न को पूर्ण करने के लिये तैयार हैं।
इस मौके पर ’सुमित सिंह ने बताया कि आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी से जूझ रहा है भारत में अब अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें हमें माश्क, सेनेटाइजर व समाजिक दूरी का ध्यान रखतें हुए एक योद्धा की तरह समाजिक कार्य करना चाहिए। जैसा हम सबको ज्ञात हो कि नशामुक्ति से ही भारत विश्वगुरु बनेगा। आज प्रधानमंत्री जी ने हम सबको आत्मनिर्भर भारत की बात कही है व नशा आतनिर्भरता में बाधक है।’
दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि आज भारत को विश्व गुरु बनाना होगा तो सर्व प्रथम देश को नशामुक्त करना ही होगा व इस प्रयास में काशियाना फाउंडेशन विगत पांच वर्षों से प्रयासरत है। हम इस अभियान में सदैव साथ रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन विशाल केशरी व धन्यवाद ज्ञापन अनूप ने किया। इस मौके पर काशीयाना फाउण्डेशन के सदस्य प्रवीण तिवारी मौजूद रहे। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार