मुर्गा बेचने को लेकर हुए विवाद में दुकानदार ने दो पर किया चाकू से हमला


मुर्गा लेने के दौरान भाव को लेकर दोनों में हुई कहासुनी 

जनसंदेश न्यूज़
सिकन्दरपुर/बलिया। थाना क्षेत्र के नवानगर ब्लॉक के समीप शनिवार की शाम मुर्गा खरीदने को लेकर हुए विवाद में मुर्गा बेच रहा युवक व उसके साथियों ने दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर आस-पास मौजूद लोग भी पहुंच गए और आरोपियों को पकड़ लिया। 
वहीं, घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां  प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया। कस्बा निवासी भोला यादव (19) अपने दोस्त जितेंद्र पांडे (21) के साथ नवानगर ब्लॉक के समीप मुर्गा खरीदने के लिए गया था। मुर्गा लेने के दौरान भाव को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान मुर्गा बेच रहा युवक अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चाकू से भोला व जितेंद्र पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। भोला यादव का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर मामले की छानबीन कर रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा