मुख्यमंत्री योगी ने सीएमओ व महिला सीएमएस को हटाने का दिया निर्देश, राज्यमंत्री के शिकायत पर हुई कार्रवाई
-राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल की शिकायत पर सख्त हुए मुख्यमंत्री
-भ्रष्टाचार व अनियमितता को लेकर जिला प्रशासन को मिली है शिकायत
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीतम कुमार मिश्र भ्रष्टाचार को लेकर निशाने पर आ गये हैं। इन पर शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए कोविड-19 से बचाव के दौरान बगैर टेंडर व विज्ञापन के एक सरकारी चिकित्सक के नजदीकी रिश्तेदार के होटल को अधिक दर पर खान-पान आपूर्ति की भुगतान का आरोप तो है ही, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक को शासनादेश की अनदेखी कर अधिक मानदेय भुगतान का आरोप है।
भ्रष्टाचार को लेकर जिला प्रशासन को साक्ष्य सहित लिखित शिकायत दिया गया है। उधर, कोविड-19 के संक्रमण के दौरान हो रही छीछालेदर के बाद राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व महिला चिकित्सा अधीक्षक को हटाने का निर्देश दिया है।
बलिया में कामकाज संभालने के समय से ही अपनी बेजा कार्यशैली को लेकर चर्चित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीतम कुमार मिश्र के विरुद्ध भ्रष्टाचार व अनियमितता को लेकर जिला प्रशासन से गम्भीर शिकायत की गई है। बलिया शहर के सतनी सराय के निर्मल पांडेय ने गत 14 जुलाई को जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीतम कुमार मिश्र, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर तिवारी तथा पटल सहायक आरके सैनी के विरुद्ध लिखित शिकायत की है। भ्रष्टाचार व अनियमितता का साक्ष्य के साथ ही अपना एफिडेविट भी दिया गया है।