मोस्ट वांस्टेड विकास दुबे के सहयोगियों की तलाश में चंदौली पुलिस अलर्ट, इस तरह चला रही अभियान


जनसंदेश न्यूज 
चंदौली। कानपुर देहात के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में चंदौली पुलिस ने भी कुख्यात अपराधी के गिरफ्तारी व उसके सहयोगियों की पहचान व तलाश के लिए कमर कस लिया है। 



चंदौली पुलिस ने शासन द्वारा चिन्हित अपराधियों की फोटो सहित विकास दुबे और उसकी पत्नी की फोटो जगह-जगह चिपकाई जा रही है। इसके साथ ही साथ जनपद के हर होटल में सघन चेकिंग के साथ ही जनपद के विभिन्न प्रमुख चौराहों, मार्गों, बिहार बार्डर पर चेकिंग की कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जनपद के समस्त थानों की पुलिस प्रमुख मार्गों से गुजरने वाले हर एक गाड़ियों की सघन तलाशी ले रही है। 



आपकों बता दें कि यूपी में आठ पुलिसकर्मियों के हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे पर सरकार ने इनामी बढ़ा कर 5 लाख कर दिया है। घटना के पांच दिन बीतने के बाद भी अभी तक वह पुलिस की पकड़ से बाहर है। विकास की गिरफ्तारी के लिए प्रदेश के हर एक जिले की पुलिस एक्शन मोड में है और व्यापक स्तर पर अभियान चलाये हुए है। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार