मऊ में रोडवेज कर्मी सहित 15 नये कोरोना मरीज, संख्या हुई 275
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जनपद में मंगलवार को प्राप्त 78 रिपोर्ट में एक साथ 15 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। जबकि शेष 63 लोग नेगेटिव पाए गए। जानकारी देते हुए मुख्यचिकित्साधिकारी सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को पॉजीटिव पाए गए लोगों में नगर के कतुआपुरा मुहल्ले से 8, निजामुद्दीनपुरा से 2, धरहूपुरा से 2 लोग, रोडवेज से 2 लोग व नगर के ही गालिबपुरा से 1 लोग पॉजिटिव पाए गए। इन सभी लोगों का सैम्पल 4 व 8 जुलाई को एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया था।
जिलाधिकारी के अनुसार जनपद में अब तक 10412 सैंपल लिये गये है। जिसमें प्राप्त हुए 8750 के परिणाम में 275 पॉजीटिव, 8488 नेगेटिव केस आये है। वर्तमान में एक्टिव केस 150 है, वहीं 122 पॉजीटिव मरीज स्वस्थ होकर घर वापस चले गये। वहीं 3 लोगों की मौत भी हुई है।