मैं जो चाहूंगा, वहीं करूंगा, जिसको शिकायत करना है कर लें! भाजपा नेताओं ने कोतवाल पर लगाया आरोप

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाल पर लगाया अभद्रता का आरोप

जनसंदेश न्यूज़
कासिमाबाद/गाजीपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अवराकोल निवासी राजकुमार चैहान व विपक्षी रामसुख चैहान के बीच हुए विवाद पर एकतरफा कार्रवाई करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी लेने से आक्रोशित कोतवाल ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जाने को कहा। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सीओ से हस्तक्षेप की मांग करते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सीट रखने को लेकर झगड़ा हुआ। जिसमें विपक्षी रामसुख चैहान व उसके परिवार द्वारा लाठी डंडे व बल्लम लेकर हमला किया गया। जिसका बीच बचाव गांव के लोगों ने किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लाए। दोनों पक्षों ने तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष को छोड़ दिया। 
विपक्षी घर पहुंचते ही महिलाओं से झगड़ने लगे। तब इसकी जानकारी पीड़ित पक्ष  ने भाजपा नेताओं को दी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी कासिमाबाद बलवान सिंह से घटना के बाबत बातचीत की जा रही थी। तभी कोतवाल आगबबूला होते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि मैं जो चाहूंगा, वही करूंगा, जिसको मेरी शिकायत जहां करनी है कर लेना। तब पीड़ित पक्ष को लेकर क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद महमूद अली को जानकारी दी गई। उन्होंने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार