महिलाओं ने सावन मनभावन थीम पर ऑनलाइन कजरी कार्यक्रम का किया आयोजन
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। सार्थक सेवा फाउण्डेशन द्वारा बुधवार को सावन मनभावन थीम पर कजरी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं ने प्रतिभाग करते हुए बेहतरीन कजरी प्रस्तुत की। महिलाओं ने सावन थीम पर कजरी का प्रस्तुतिकरण एक दूसरे के साथ खूब हंसी ठिठोली की। कोरोना महामारी के कारण यह पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित हुआ। जिसमें सभी महिलाओं ने अपने घर से बैठे-बैठे ही कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कजरी कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूनम पांडे, रेनू गुप्ता, किरण गुप्ता, बीना वर्मा, पारुल गुप्ता, शालिनी केसरी, स्वाति जायसवाल, उषा गुप्ता, पूनम पांडे, सारिका सिन्हा, सारिका सोनी, उमा गुप्ता, आरती मल्होत्रा, अल्पना पाठक, अर्चना जायसवाल, उर्मिला पाल, सुनीता दुबे, राधा जी सहित अन्य महिलाएं सम्मिलित हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पूजा गिरी व महामंत्री सुनीता गुप्ता की सहभागिता रही।