महादेव का जलाभिषेक करने गए दो युवकों की गंगा में डूबकर मौत



जनसन्देश न्यूज़
भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमराध घाट पर महादेव का जलाभिषेक करने गए दो युवकों की स्नान करते समय गंगा नदी में डूब कर मौत हो गयी। स्थानीय पुलिस व गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों का शव नदी से बाहर निकाला गया।
घटना के सम्बंध में बताया जाता हैं कि सावन मांस के प्रथम सोमवार को ऊंज थाना क्षेत्र के अइनछ गांव निवासी सचिन तिवारी पुत्र प्रेम शंकर तिवारी उम्र 21 वर्ष, दूसरे प्रियांशु तिवारी उर्फ छोटू तिवारी 20 वर्ष पुत्र सुरेश तिवारी ग्राम जीयापुर के रहने वाले हैं। सचिन तिवारी बीएससी फाइनल का छात्र था, जो दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। उधर प्रियांशु तिवारी बीए सेकेंड का छात्र था, जो दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। दर्शन करने से पूर्व गंगा स्नान करते समय एक युवक फिसल कर गहरे पानी में जाकर डूबने लगा, दूसरा युवक उसे बचाने का प्रयास किया। किंतु अथाह जल व तेज बहाव के आगे किसी का जोर नहीं लगा। जिससे बचाने में असफल रहे। 
दोनों ही गंगा में देखते ही देखते डूब गए। अन्य साथियों एवं स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को डूबते हुए देखकर शोर मचाया। आसपास के लोगों ने दौड़कर बचाने का अथक प्रयास किया और दोनों युवकों को बाहर निकाला। आनन-फानन में निजी वाहन से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज लाया गया। जहां पर दोनों युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनो युवकों की मौत की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार