मां और बहन के कनपटी पर तमंचा सटाकर करता था दुष्कर्म, मां ने 50 हजार की सुपारी देकर मरवाया, पर्दाफाश


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के मेरठ में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां एक मां ने ही अपने बेटे की हत्या के 50 हजार की सुपारी दी। क्योंकि बेटा मां और बहन के साथ अश्लील हरकतें करता रहता था। पुलिस मां और दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। 
जनपद के लिसाड़ी गेट के एक मोहल्ले निवासी परवेज (22) की बुधवार की बदमाशों में गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। 
जांच की कड़ी में पुलिस ने परवेज की मां और बहन के साथ अलग-अलग पूछताछ की। जहां बयानों विरोधाभास होने पर पुलिस का शक गहरा गया। शक के आधार पर परवेज की मां को हिरासत में ले लिया गया। सख्ती से हुई पूछताछ में सच्चाई सामने आई।  
मां ने बताया कि उसने ही 50 हजार की सुपारी देकर दो बदमाश बुलाए थे, जिन्होंने उसके बेटे की हत्या की। पुलिस ने घटना के छह घंटे बाद ही 50 हजार की सुपारी लेकर हत्या करने वाले तनवीर व शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से दो तमंचे व हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। 
सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है कि हत्या में गिरफ्तार महिला ने पूछताछ में बताया कि बेटे की गलत हरकत के चलते उसने यह कदम उठाया है। परवेज अपनी मां से जबरन कनपटी पर तमंचा लगाकर दुष्कर्म करता था और अपनी छोटी बहन के साथ अश्लील हरकत करने लगा था। कई बार दोनों मां-बेटियों ने उसको समझाया, लेकिन वह नहीं माना। बेटे की इस हरकत को देखते हुए मां ने यह कदम उठाना बताया।   


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार