लॉकडाउन के कारण बंद विद्यालय की रसोई में सांप के जोड़े ने बसाया बसेरा, सफाई के दौरान सांप के अंडे मिलने से सहमे लोग



जनसंदेश न्यूज़
बभनी/सोनभद्र। शनिवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला की साफ सफाई के दौरान सांप के अण्डे देख लोग सहम गये और देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। लॉक डाउन के दौरान विद्यालयों में जंगली जानवरों ने घर बना लिया था। शनिवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला के रसोइघर की सफाई रसोइयों द्वारा किया जा रहा था कि रसोइया कलावती व सीताकुवर की नजर अण्डो पर पड़ी। पांच अण्डों में तीन अण्डो को सुरक्षित जंगल मे छोड दिया गया, वही अन्य दो अण्डे फुट गये, जिसमें से नाग के बच्चे निकले। रसोइयों ने बताया कि पहले दिन कई बिच्छु मिले थे। इस दौरान शिक्षक कुलदीप सिंह, कृष्णकांत सिंह यादव, शकीर अख्तर मौजूद रहे।
विद्यालयों को खोलने का आदेश के बाद भी विद्यालयों पर नही पहुचे सफाई कर्मी
बभनी। विद्यालयो को खोलने का आदेश के बावजूद भी विद्यालयों की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी नही पहुच रहे है। विद्यालय के रसोइया व शिक्षको को ही विद्यालयों की सफाई करनी पड़ रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार