क्या भीमराव और उनके भाई रोक पाएंगे मंजुला की शादी? होने वाला है बड़ा ड्रामा



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। एण्ड टीवी के लोकप्रिय शो ‘एक महानायक डॉ. बी. आर. आम्बेडकर’ में एक बड़ा ड्रामा होने वाला है, जिसमें बीमार भीमाबाई अपनी बेटी मंजुला की शादी देखना चाहती हैं, जबकि मंजुला आगे पढ़ना चाहती है और शादी नहीं करना चाहती। चीजें नियंत्रण के बाहर हो जाती हैं, जब अपनी बहन की शादी का विरोध कर रहे भीमराव घर छोड़ देते हैं और कहीं नहीं मिलते हैं। भीमराव के बड़े भाई बाला (सऊद मंसूरी) खोए हुए भीमराव को ढूंढने निकलते हैं और मामले को अपने हाथ में लेने का फैसला करते हैं।
भीमराव की बहन मंजुला (वंशिका यादव) की शादी भास्कर (आदित्य कोनार) से होनी है, जो दूसरों की बात को सुनने वाला और एक समझदार लड़का है, लेकिन अपने लालची पिता के सामने मजबूर है। हालांकि भीमराव अपनी बहन मंजुला के समर्थन में इस शादी के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। दोनों ओर से शादी की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं और आगे क्या होगा, यह जानने के लिये आपको इंतजार करना पड़ेगा। 
इस टैज्क के बारे में भीमाबाई की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने कहा, ह्यह्यआगामी एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है, जिसमें भीमराव अपनी बहन के समर्थन में खड़े हैं, जो अपनी शिक्षा जारी रखना चाहती हैं और शादी नहीं करना चाहती। इसलिये वे घर भी छोड़ देते हैं। लेकिन बीमार भीमाबाई केवल मंजुला की शादी देखना चाहती हैं। उनकी इच्छा के सामने परिवार के बड़ों ने भी घुटने टेक दिये हैं। दूसरी ओर भीमराव शादी के बजाए पढ़ाई को चुनने के अपनी बहन के फैसले का समर्थन कर रहे हैं। वह उसकी शादी के खिलाफ खड़े होते हैं और शादी में शामिल नहीं होना चाहते, चाहे यह उनकी माँ की इच्छा को पूरा करने के लिए ही क्यों न हो रही हो। ऐसी स्थिति में क्या भीमराव और उनके भाई मिलकर मंजुला की शादी रोक पाएंगे?


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार