कृषि फार्म में तैनात चौकीदार की नृशंस हत्या, मचा कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
अझुवा/कौशाम्बी। जिले में हत्याओं के सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 4 से 5 दिनों में लगातार हो रही हत्याओं से लोगों के अंदर भय का माहौल है। मंगलवार को कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर हत्या कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी।
ताजा मामला सैनी कोतवाली से चंद कदम दूर क्षेत्रीय कृषि शोध का है। जहां 60 वर्षीय चौकीदार सुरेश पटेल का खेत में हत्या कर दी गई। चौकीदार फार्म हाउस के नजदीक स्थित घर से खाना खाकर रखवाली के लिए खेत पहुंचा था। अज्ञात बदमाशों ने चैकीदार को लकड़ी के मोटे डंडे और ईंट से सिर और मुंह कुचलकर निर्मम रुप से हत्या कर दी। सुबह कुछ ग्रामीण फार्म हाउस की तरफ गए तो चारपाई में रक्तरंजित लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर स्थानीय पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर कत्ल में प्रयुक्त ईंट और मोटी लकड़ी का डंडा बरामद कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सैनी कोतवाली के ठीक सामने कृषि अनुसंधान केंद्र में कई कर्मचारी तैनात हैं। सैनी गांव का रहने वाला सुरेश पटेल भी यहां चौकीदारी करता था। हत्या की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। संतोष पटेल के तीन पुत्र नथन, ऊदल और गुड्डू हैं। वहीं उसकी एक पुत्री राधा थी, जिसका विवाह हो चुका है। 
हत्या की सूचना से पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी अभिनंदन, उपाधीक्षक समर बहादुर सिंह, सीओ रामवीर सिंह, सैनी कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह, कोखराज इंस्पेक्टर बलराम सिंह, कड़ा धाम कोतवाल राकेश तिवारी, एसओजी फील्ड यूनिट के साथ फोरेंसिक विभाग ने मौका मुआयना किया और घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार