कोरोना विस्फोट: बलिया में एक ही दिन में मिले 76 नये पॉजीटिव मरीज, तीन की मौत, मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जनपद में कोरोना खतरनाक रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। प्रतिदिन भारी संख्या में मिल रहे मरीजों के कारण लोगों के अंदर भय का माहौल बना हुआ है। प्रशासन की लाख कवायदें भी इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। बुधवार को जिले में कोरोना के 76 नये पॉजीटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तत्काल सभी को चिकित्सालय भेजवाते हुए उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की पहचान में जुट गई। 
आपकों बता दें कि जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही द्वारा जनपद में कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए 21 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन लगाया गया है, उसके बावजूद कोरोना की संख्या में कमी आती नहीं दिख रही। बुधवार को 76 नये मरीज मिलने के बाद संख्या बढ़कर 599 पहुंच गई। 
लगातार बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने से जिला प्रशासन चितिंत हो गया है। बुधवार को मिले परिणामों के बाद एक्टिव केस 239, ठीक होकर घर गये मरीज 319 और मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो