कोरोना का कहर जारी, गाजीपुर में दो स्वास्थ्य कर्मियों सहित 15 मिले पाजिटिव मचा हड़कंप


अनलॉक में बढ़ रहा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, संख्या पहुंची साढ़े चार सौ के करीब




जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के 15 नए मामले सामने आए, इसमें दो स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है। जिसके बाद अब इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 448 हो गई है। जानकारी के मुताबिक अधिकतर मरीज घर पर ही रह रहे थे। उनकी जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को भी जिले में दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 15 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 448 हो गई है। छह मरीजों की मौत भी हो चुकी है। राहत की बात है कि अब तक कुल 367 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग कर्मियों के संक्रमण के दायरे में आने की आशंका को लेकर लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है। अब तक जिले में कुल 13790 सैंपल्स की जांच हुई है। जांच के बाद कुल 446 पॉजिटिव एवं 10191 निगेटिव रिपोर्ट मिली। 
गुरुवार को मिले 12 संक्रमित मरीजों में सदर ब्लाक क्षेत्र के प्रकाश नगर, गोडा देहाती में एक-एक, मुहम्मदाबाद सीएचसी में तैनात एक कर्मचारी सहित नौ, करीमुद्दीनपुर में एक, लठठूडीह गांधी नगर में एक, फरीदपुर जखनियां, उतरौली सेवराई में एक-एक मरीज शामिल है। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने रोकथाम को लेकर कई कदम उठाए हैं। जिले में कई कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए जा रहे हैं। मास्क के प्रयोग को लेकर खासा बल दिया जा रहा है। जांच अभियान को गति दी जा रही है। बिना मास्क के पकड़े गए व्यक्ति को दंडित भी किया जा रहा है। 
गुरुवार को जिला मुख्यालय सहित सादात में जांच अभियान चलाया गया। लोगों से अनावश्यक घर से बाहर न निकलने तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है। हाल के रिपोर्ट्स में शहर और मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, जखनियां, सैदपुर के आसपास संक्रमित मरीज ज्यादा मिले हैं। अब जो संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उनका कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। यह स्थिति चैकाने वाली है। कोरोना को लेकर आम लोगों की लापरवाही भी संक्रमण का कारण बन रही है। भीड़भाड़ वाले जगहों पर शारीरिक दूरी का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। 
दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की पहुंच अब सरकारी चिकित्सकों के अलावा सरकारी विभागों तक भी हो गई है। जमानियां के एक डॉक्टर के संक्रमित होने की सूचना है। इस बात से लोगों में भय है। जहां तक सरकारी महकमों की बात है तो स्वास्थ्य विभाग के अलावा, पुलिस, जिलाधिकारी कार्यालय, नगर पंचायत आदि में भी कोरोना की पहुंच हो चुकी है। हालांकि इनमें से ज्यादातर लोग स्वस्थ भी हो गए हैं।


बैंकों और सरकारी विभागों तक पहुंच रहा कोरोना संक्रमण
गाजीपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण अब बैंकों के साथ ही सरकारी विभागों तक पहुंच रहा है। कोरोना वायरस जिले में अब तेजी से अपने पैर पसार रहा है। सरकारी महकमों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, बैंक,  और पुलिस विभाग में पिछले कुछ दिनों में कई कोरोना के नए मामले देखने को मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी और पीएचसी में कई चिकित्सक, कर्मचारी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए हैं। बैंकों में भी कोरोना संक्रमण का अड्डा बनता जा रहा है। कई कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार