खुद नियम का उल्लंघन कर दूसरों का चालान काट रहे दरोगा, टोकने पर दिखा रहे रौंब 


क्षेत्रवासियों ने एसपी से की कार्रवाई की मांग

जनसन्देश न्यूज़
ज्ञानपुर/भदोही। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए एक ओर प्रशासन ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजीपी उत्तर प्रदेश के आदेश पर समस्त जनपदों में बगैर मास्क के चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना किया जा रहा है। जनपद की पुलिस मास्क न लगाने वालों से इस तरह पेश आती हैं जैसे किसी इनामी अपराधी को पकड़ लिए है। और खुद शासनादेश का उल्लंघन कर रहे हैं। 



इसकी बानगी बुधवार को महजूदा बाजार में देखने को मिली जब बाजार में पाली चौकी पर तैनात एक एसआई द्वारा बिना मास्क लगाए ही चालान काटा जा रहा था। राहगीरों की माने तो चौकी पाली तैनात ये दरोगा मास्क को हर समय चेहरे पर न लगाकर कान से लटकाए रहते हैं। खुद मास्क न लगाकर भी मास्क न लगाने वालों का चालान करते हैं और राहगीरों को मास्क लगाने की हिदायत देते हैं। चालान काट रहे एक व्यक्ति ने जब इस बात का सवाल दरोगा से किया तो उस व्यक्ति को पुलिसिया रौब दिखाते हुए डॉट कर उसका मुंह बंद करा दिया। क्षेत्रवासियों ने पुलिस अधीक्षक से इस दरोगा पर भी मास्क न लगाने पर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा