खेत पर गया था पिता और घर में बेटी की करंट लगने से मौत



जनसंदेश न्यूज़
पराऊगंज/जौनपुर। क्षेत्र के छातीडीह मठिया गांव में बिजली के करंट लगने से एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार छातीडीह मठिया गांव निवासी रामधनी वेदवंशी की बेटी सपना 26 वर्ष को घरेलू बिजली के करंट लगने से वह मौके पर ही झुलस गई और जिससे उसकी मृत्यु हो गई। 
रामधनी वेद बंसी अपने परिवार के साथ खेत में धान की रोपाई करने के लिए गया था। घर पर अकेली लड़की मौजूद थी। जब रामधनी धान की रोपाई कर घर लौटा तो बेटी सपना नहीं दिख रही थी, तभी आवाज लगाने पर रामधनी का ध्यान बिजली के तार पर गया जो कि पहले से कटा हुआ था। वही नजर गई तो तखत के नीचे बेटी नंगे तार के चपेट में आने पर झुलस कर पड़ी हुई थी। यह देख रामधनी के पैरों तले जमीन खिसक गयी। वह चिल्लाते हुए घर के बाहर निकला और रोते हुए बताया कि उसकी शादी एक पुलिस मे कार्यरत जवान बेटे से तय की थी। सपना पढ़ने में भी होनहार थी। उक्त घटना घटने से परिवार एवं आसपास के लोगों में शोक की लहर व्याप्त है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार