खेत में रोपाई के दौरान एचटी तार की चपेट में आया किसान, मौत, परिजनों में कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
रसड़ा/बलिया। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डेहरी गांव निवासी नागेन्द्र सिंह (40) पुत्र स्व. हृदय नारायण सिंह की मौत हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि नागेन्द्र शुक्रवार की सुबह धान की रोपाई की तैयारी में जुटे थे। खेत में मेड़ की छपाई करते समय अचानक हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से वह झुलस गये। आनन-फानन में परिजन व ग्रामीणों ने नागेन्द्र को रसड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।