खेत में काम कर रहे पूर्व सैनिक सहित दो की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत


घटना की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी

जनसंदेश न्यूज़
लालगंज/बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में अपने खेत में काम कर रहे पूर्व सैनिक लालबाबू सिंह एवं बाबू के शिवपुर के बगल में सोनबरसा मौजे के खेत में काम कर रहे किसान निर्मल कुशवाहा की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनांे शवोें को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना गुरुवार की है।
दोकटी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी लालबाबू सिंह पुत्र स्व. ब्रह्मदेव सिंह गुरुवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपने खेत में कार्य कर रहे थे कि अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय विजली गिर गई। इससे वह उसकी चपेट में आ गए। परिजन प्राइवेट गाड़ी से सीएचसी सोनबरसा ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वही, सोनबरसा मौजे में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान निर्मल कुशवाहा पुत्र रामाशीष कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई घटनाओं से लोग भयभीत हो गये। घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार रतन सिंह, एसएचओ दोकटी अमित सिंह के अलावा नवागत चौकी प्रभारी लालगंज अनिरुद्घ सिंह आदि पहुंच गये।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा