खेत जोतने के विवाद को लेकर युवक की हत्या, माता-पिता समेत पांच घायल



जनसंदेश न्यूज़
गभिरन/जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के गजेंद्रपुर गांव में शनिवार की सुबह खेत जोतने के विवाद में पट्टीदारों ने हमलाकर युवक की हत्या कर ली। हमले में मृत युवक के माता-पिता व भाइयों समेत पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस हमलावरों की धर-पकड़ के लिए दबिश दे रही है। 
आरोप है कि उक्त निवासी अशोक यादव का खेत पट्टीदार लक्ष्मी शंकर यादव स्वजनों संग करीब 10 बजे जोतने लगे। अशोक यादव के एतराज करने पर कहासुनी होने लगी। इसी दौरान पहले से तैयारी किए लक्ष्मी शंकर यादव ने स्वजनों संग लाठी-डंडा, सरिया और खूंटा से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोटें आने से अभय प्रताप यादव (22) पुत्र अशोक यादव मरणासन्न हो गया। अशोक यादव (48), उनकी पत्नी संजू देवी (45), दो अन्य पुत्र विजय प्रताप यादव (18), विकास यादव (16) व भाई राम स्वारथ यादव (40) घायल हो गए। सभी को सीएचसी खुटहन ले जाया गया। डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए अभय प्रताप यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा