केवल 30 सेकेंड में 10 साल के बच्चे ने बैंक से उड़ा दिये 10 लाख रुपये, मची सनसनी


जनसंदेश न्यूज़
मध्यप्रदेश। सूबे के नीमच जिले में एक सनसनीखेज वारदात सुनकर हर किसी के होश उड़ गये। जहां एक 10 साल के बच्चे ने केवल 30 सेकेंड के अंदर 10 बैंक से 10 लाख रुपये लेकर चंपत हो गया। घटना की जानकारी तब हुई जब बैंककर्मियों ने सीसीटीवी में पूरी वारदात को देखा, जिसमें एक युवक उसे गाइड कर रहा था। जो वारदात के लगभग 30 मिनट के बाद तक बैंक के अंदर ही रहा। 
सूचना के मुताबिक बुधवार को नीमच जिले के जावद इलाके में सुबह 11 बजे सहकारी बैंक में प्रवेश करता है। देखते ही देखते वह कैशियर रूम में प्रवेश करता है। देखते ही देखते वह तेजी से नोटों की गड्डी को एक थैले में गिराता है और बाहर निकल आता है। वह 30 सेकेंड से भी कम समय में अंदर से बाहर आ जाता है। कैश काउंटर के सामने भीड़ होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लग पाया।
बच्चा जैसे ही चोरी करके दौड़ने लगाता है तो बैंक का अलार्म बज उठता है और बैंक का गार्ड उसके पीछे भागने लगता है, लेकिन वो फरार हो जाता है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बच्चे को 20 साल का कोई युवक निर्देश दे रहा था। यह युवक 30 मिनट तक बैंक के अंदर ही मौजूद था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार