कच्चा मकान गिरने से चपेट में आये इकलौटे बेटे की मौत, परिजनों में कोहराम


जनसंदेश न्यूज़
केराकत/जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में कच्चा मकान गिरने से दबकर एक किशोर की मौत हो गयी। ग्राम प्रधान पर आवास ना देने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थानागद्दी जलालपुर सड़क पर चक्का जाम कर दिया। करीब तीन घंटे बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस ने जाम समाप्त कराया। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बीती रात तेज गरज चमक के साथ हुई बरसात में मथुरापुर गांव के दीपचंद गुप्ता का कच्चा मकान गिर गया। जिसमें दीपचंद के 14 वर्षीय बेटे पंकज गुप्ता की दबकर मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। परिजनों का रोना धोना सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए। ग्राम प्रधान पर आवास नहीं देने के कारण हुई घटना मानकर ग्रामीणों ने शव को थानागद्दी-जलालपुर मुख्य सड़क पर रख जाम कर दिया और प्रधान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। 
सूचना मिलते ही मौके पर थानागद्दी पुलिस चौकी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया। किशोर अपने माता-पिता का चार भाई-बहनों में इकलौता पुत्र था। सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इसी क्रम में क्षेत्र के भौरा गांव निवासी मनबोध प्रजापति का रिहायसी कच्चा मकान गिर जाने से एक पड़िया दब गयी। जिससे उसका दो पैर टूट गया। साथ ही अनाज, भूसा खराब हो गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार