कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए एसआई को भदोही के सीतामढ़ी घाट पर दिया गया गार्ड आफ आनर, सांसद रहे मौजूद



जनसन्देश न्यूज़
भदोही। कानपुर में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर नब्बूलाल का शव शनिवार को सीतामढ़ी गंगा घाट पहुंचा। इस दौरान गार्ड आफ ऑनर के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। 
प्रयागराज जिले के भीटी नौवान निवासी एसआई नेब्बू लाल कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे की गिरफ्तारी के लिए हुए मुठभेड़ में शहीद हो गये थे। भदोही के सीतामढ़ी गंगा घाट पर भदोही सांसद रमेश बिन्द, डीएम राजेन्द्र प्रसाद, एसपी रामबदन सिंह की मौजूदगी में शहीद एसआई को गार्ड आफ आनर दिया गया। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 



बताते चलें कि कानपुर में हुए अपराधियों से मुठभेड़ में नेब्बूलाल समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे। अंतिम संस्कार के समय भदोही के सांसद रमेश बिंद ने गंगा घाट तक पक्की सड़क निर्माण की घोषणा की। शहीद के पिता कालिका प्रसाद का कहना रहा कि उन अपराधियों को भी इसी ढंग से सजा मिले जिससे उनके बेटे को मारा गया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार