जिलाधिकारी ने बलिया में 21 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन, बंद रहेगी दुकानें
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही ने गुरूवार को बड़ा फैसला लिया। जिसके तहत जनपद के शहरी इलाकों में लॉकडाउन की अवधि को 21 जुलाई तक बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि इसके तहत जिलाधिकारी द्वारा 10 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया था। लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना केस जिला प्रशासन के लिए मुश्किल खड़ी कर दिये है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने यह फैसला किया है।
वर्तमान में जनपद में कोरोना के कुल 303 केस हो चुके है। जिसमें एक्टिव केस की संख्या 158 है। जबकि 143 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वहीं मरीजों की मौत भी हुई है। पिछले तीन दिनों में कोरोना जनपद में रफ्तार पकड़ ली है। जहां पिछले तीन दिनों में ही 133 केस मिले है। जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा ऐसा फैसला किया है।