जिलाधिकारी बोले, लॉकडाउन मतलब सम्पूर्ण लॉकडाउन! चेताया, अवहेलना पर होगी कड़ी कार्रवाई

आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय रहेंगे पूर्णतया बंद-डीएम मऊ 



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। वैश्विक महामारी कोविड कोरोना के चलते 6 जुलाई से 20 जुलाई तक मऊ नगर क्षेत्र में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इस दौरान लॉकडाउन क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक, बीमा, स्कूल, कालेज सहित तमाम गैर कार्यालय व संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने वाले विभाग बिजली, पानी, नगर पालिका, चिकित्साकर्मी व दूध इत्यादि से संबंधित संस्थान खुलेंगे।
कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने कहाकि हॉट स्पॉट क्षेत्र में अनुमति प्राप्त किराना मेडिकल स्टोर्स खुलेंगे। इसके अतिरिक्त सब्जी फल इत्यादि फेरी लगाकर ही बेचे जाएंगे, इनकी स्थाई दुकानें नहीं खुलेंगे। लॉकडाउन के दौरान नियम पालन के क्रम में बैंक, एलआईसी कार्यालय, प्राइवेट बैंक, विद्यालय स्कूल कॉलेज सहित सभी ऐसे कार्यालय जिनका वर्तमान में आवश्यक सेवाओं में कोई योगदान ना हो पूर्णतया बंद रहेंगे। केवल इस दौरान आवश्यक सेवा से संबंधित संस्थान व विभाग के कार्यालय ही खोले जाएंगे। इन नियमों की अवहेलना करने पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
एल-1 हॉस्पिटल में इलाज के दौरान चार संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
मऊ। पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश सिंह ने बताया कि आज जनपद के लिए सुकून देने वाली खबर रही। आज प्राप्त 226 रिपोर्ट में कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया। इसके साथ ही पूर्व से एक्टिव संक्रमित में से चार लोगों की रिपोर्ट ट्रू-नॉट मशीन के द्वारा नेगेटिव पाई गई। जिन्हें शीघ्र ही उनके घरों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।
फिलहाल में जनपद में से कुल 7879 लोगों के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 6474 रिपोर्ट प्राप्त हुई। उनमें 6316 लोग नेगेटिव व 167 लोग पॉजिटिव पाए गए। उनमें से अब तक 83 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 81 लोग एक्टिव पॉजिटिव के रूप में हैं जिनमें से इलाज के दौरान चार पुनः स्वस्थ होकर नेगेटिव हो गए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार