जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राव की बसपा में घर वापसी, कार्यकर्ताओं में हर्ष


जनसंदेश न्यूज़ 
चकिया/चंदौली। जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राव की बहुजन समाज पार्टी में पुनः वापसी हुई है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर बसपा के वाराणसी/आजमगढ़ सेक्टर प्रभारी डा. मदन राम व पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि महेन्द्र राव की पार्टी में वापसी होने से निश्चित रूप से पार्टी संगठन का विस्तार होगा। वहीं दूसरी तरफ बसपा मुखिया के इस निर्णय पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हर्ष व्याप्त है। 



पार्टी में शामिल होने के बाद जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राव ने कहा कि उन्हें हमेशा से ही पार्टी की विचारधारा, नीतियों व माननीया बहन कुमारी मायावती जी के कुशल नेतृत्व में पूरा भरोसा था। राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस फैसले पर उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए आदरणीया बहन जी द्वारा जो भी निर्देश जारी होंगे, उसका वें अक्षरशः पालन करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति पर काम करेंगे।   


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा