जिला कोषागार मे मिला कोरोना पॉजीटिव, आज मिले इतने संक्रमित, मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। बलिया मे कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। सोमवार को कुल तीन नये  कोरोना पॉजिटिव केस मिला। इसमे दो बलिया शहर के कृष्णानगर और राजेन्द्र नगर के केस है। राजेन्द्र नगर निवासी संक्रमित जिला कोषागार बलिया मे चतूर्थ क्षेणी का कर्मचारी है।जैसे इसकी जानकारी जिला कोषागार के कर्मचारियो व अधिकारियो को हुई, हडकंप मच गया। आनन-फानन में पुरे कोषागार का सेनेटाईज कराया गया। कोरोना पॉजिटिव मिलने से  कोषागार का काम काज पूरी तरह से ठप रहा।



घर-घर सर्वे अभियान को गति देने निकले डीएम व सीएमओ
बलिया। घर-घर सर्वे अभियान में टीम के साथ डीएम और सीएमओ भी निकले। बलिया शहर मे कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। 47 से ज्यादा केस केवल शहर में है। नगर के मिड्ढ़ी और आवास विकास निवासी दो लोगों की कोरोना से मौत भी चुकी है। बढते संक्रमण को देखते हुए घर- घर सर्वे अभियान मे सौ से ज्यादा टीमे गठित की गयी है। अभियान को और तेजी देने के लिये डीएम श्रीहरि प्रताप शाही और सीएमओ डा. पीके मिश्र भी टीम के साथ नगर में चक्रमण करते देखे गये।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा